टी20 खेल के बदल गए हैं  नियम, जानिए क्या  आया है बदलाव

टी20 खेल के बदल गए हैं  नियम, जानिए क्या  आया है बदलाव 

T20 world cup 2022 New Rules

By Satish Pandey

www.webpostguru.com

Image:gettyimages

ICC ने टी20 खेल के नियमों में कई बदलाव किए हैं। इन नियमों के लागू होने से एक ओर टी20 टूर्नामेंट का रोमांच काफी बढ़ गया है,

टी20 मैच के नए नियम

Image:gettyimages

वहीं दूसरी ओर टीमों को काफी सावधान रहना होगा वरना इसका खामियाजा उन्हें मैच में उठाना पड़ सकता है।

Image:gettyimages

आइए अब एक-एक कर के इन नए नियमों पर नजर डालते हैं।

अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो अगली बॉल पर स्ट्राइक नया बल्लेबाज ही लेगा।यानी स्ट्राइक चेंज होने वाला नियम अब खत्म कर दिया गया है।

कैच आउट पर नया बल्लेबाज़ लेगा स्ट्राइक

1.

Video:Pexels

Image:gettyimages

धीमें ओवर रेट पर लगेगी पेनल्टी

अगर गेंदबाज़ी वाली टीम अपने निर्धारित समय पर आखिरी ओवर शुरु नहीं कर पाती है तो टीम को बचे हुए ओवरों पर एक अतिरिक्त फील्डर को बॉउंड्री से हटाना होगा।

2.

नॉन स्ट्राइकर रन आउट

Image:gettyimages

इस नियम के अनुसार यदि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले आगे निकल जाता है तो गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर उसे स्टंप कर सकता है।

3.

Image:gettyimages

मतलब, बल्लेबाज रनआउट माना जाएगा। हालांकि, खेल के दौरान नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करना पहले अनुचित माना जाता था।

लार से गेंद चमकाना पूरी तरह बंद

गेंदबाज़ अच्छी स्विंग हासिल करने के लिए अक्सर गेंद को लार से चमकाते थे। लेकिन अब आईसीसी ने लार के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

Image:gettyimages

4.

Image:gettyimages

बल्लेबाज पिच से ही मार सकते हैं गेंद

कोई गेंद अगर पिच से दूर गिरती है, तो अब बल्लेबाज को पिच पर ही रहना होगा। अगर कोई बल्लेबाज पिच के बाहर निकलता है तो अंपायर उसे डेड बॉल दे देगा।

5.

Image:gettyimages

फील्डर के गलत तरीके के मूवमेंट पर सजा

अगर फील्डिंग के समय खिलाड़ी जानबूझकर गलत तरीके से मूवमेंट करता है तो बल्लेबाज को पांच रन पेनल्टी के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही डाली गई बॉल भी डेड बॉल करार दी जाएगी।

6.

Image:gettyimages

गेंद फेंकने से पहले रनआउट नहीं

पहले नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज गेंद खेलने से पहले ही अपनी क्रीज से बाहर आ जाता है तो गेंदबाज थ्रो करके उसे रन आउट कर सकता था, लेकिन अब इस नियम हटा को दिया गया है।

7.

Image:gettyimages

हाइब्रिड (Artificial) पिच का हो सकता है इस्तेमाल

टी20 में अब हाइब्रिड पिच का इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी हाइब्रिड पिचों का उपयोग केवल महिला टी20 मैचों में ही किया जा सकता है। 

8.

Image:gettyimages

कोरोना पॉजिटिव खिलाडी भी खेल सकते हैं मैच

अगर किसी खिलाड़ी में कोरोना पॉजिटिव होता है, तो आयोजन के दौरान कोई आइसोलेशन नहीं होगा। 

9.

Image:gettyimages

इसके अलावा, उस टीम के डॉक्टरों को ही फैसला लेना होगा कि क्या खिलाड़ी कोरोना होने के बाद भी खेल सकता है या नहीं।

Thick Brush Stroke

Disclaimer : टी20 विश्व कप 2022 से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी के लिए आप ICC वेबसाइट https://t20worldcup.com/) को चेक जरूर कर लें।

Thank you !

Share & Subscribe

webpostguru.com

इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें-