By Satish Pandey
www.webpostguru.com
Image:pexels
किडनी की खराबी या बीमारी एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक या दोनों किडनी धीरे-धीरे अपना काम करना बंद कर देती हैं।
Image:pexels
किडनी के पूरी तरह से खराब हो जाने पर उसे दुबारा ठीक नहीं किया जा सकता है। इसलिए किडनी खराब होने से पहले ही इसके शुरूआती लक्षणों को जानना महत्वपूर्ण है।
Image:pexels
आइये जानते हैं किडनी खराब (किडनी फेल) होने के शुरूआती लक्षण -
Image:pexels
किडनी शरीर में खून बनाने में मदद करती है। इसके खराब होने पर खून की कमी दिखने लगती है। जिसे लौ हीमोग्लोबिन के रूप में देखा जाता है।
1.
Image:pexels
किडनी खराब होने पर अतरिक्त द्रव आपके शरीर में जमा होने लगता है जिससे एड़ी, हाथ, पैर और चेहरे में सूजन हो सकती है।
2.
Video:pexels
गुर्दे की बीमारी के कारण अतिरिक्त तरल पदार्थ और सोडियम रक्त में बढ़ने लगता है, जो उच्च रक्तचाप का कारण बन सकता है।
3.
Image:pexels
किडनी खराब होने पर व्यक्ति पीठ या बाजू में दर्द महसूस कर सकते हैं। आमतौर पर यह दर्द पीठ के बीच के साइड की तरफ होता है।
4.
Image:freepik
रक्त में अपशिष्ट उत्पादों का निर्माण त्वचा की प्रतिक्रिया का कारण बन सकता है, जिसके परिणामस्वरूप चकत्ते या गंभीर खुजली हो सकती है।
5.
Image:pexels
किडनी की कार्यक्षमता कम होने से रक्त में विषाक्त पदार्थों (Toxins) का निर्माण हो सकता है। जिससे थकान, सिरदर्द और भूख में कमी हो सकती है।
6.
Image:pexels
गुर्दा की खराबी, इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलन का कारण बन सकता है, जैसे कम कैल्शियम का स्तर या उच्च फास्फोरस और विटामिन डी का स्तर।
7.
Image:Pexels
जब गुर्दे ठीक से काम नहीं करती हैं, तो प्रोटीन आपके मूत्र के माध्यम से बाहर आने लगता है। जो किडनी खराब होने का शुरूआती लक्षण हो सकता है।
8.
Image:Pexels
पेशाब में अत्यधिक झाग मूत्र में प्रोटीन की उपस्थिति को इंगित करता है। जिसका मतलब किडनी खराब होना माना जा सकता है।
9.
Image:Pexels
मूत्र में रक्त की मौजूदगी हेमट्यूरिया (Hematuria) के रूप में जानी जाती है। किडनी खराब होने पर अक्षर यूरिन में रक्त आता है।
10.
webpostguru.com
इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें-
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।