ब्लड में गुड (एचडीएल) कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के उपाय

ब्लड में गुड (एचडीएल) कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के उपाय

How to increase HDL Good Cholesterol

By Neha Joshi

www.webpostguru.com

Image:freepik

HDL कोलेस्ट्रॉल को एक अच्छा कोलेस्ट्रॉल माना जाता है, जो रक्त में से ‘खराब’ (LDL) कोलेस्ट्रॉल को वापस लीवर में भेजता है। 

Image:freepik

HDL कोलेस्ट्रॉल क्या है?

LDL कोलेस्ट्रॉल को ‘खराब’ कोलेस्ट्रॉल के रूप में देखा जाता है। क्योंकि LDL कोलेस्ट्रॉल नसों की दीवारों में जमा हो सकते हैं, जिससे दिल का दौरा या स्ट्रोक आने की संभावना बढ़ जाती है।

Image:freepik

इसलिए ब्लड में HDL कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाए रखना महत्वपूर्ण है।

Image:freepik

Image:freepik

गुड (एचडीएल) कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के उपाय

ब्लड में HDL कोलेस्ट्रॉल (गुड कोलेस्ट्रॉल) बढ़ाने के लिए आप इन खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं-

Image:freepik

रिसर्च के अनुसार अखरोट HDL कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने और LDL कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है। रोजाना सुबह अखरोट खाने से यह रक्तवाहनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा नहीं होने देता है। 

अखरोट

1.

Image:freepik

आंवले में एंटीऑक्सीडेंट और हाइपोलिपिडेमिक जैसे कई गुण पाए जाते हैं जो खराब कोलेस्ट्राॅल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्राॅल बढ़ाने में मदद कर सकता है।

आंवला

2.

Image:pexels

प्याज में हाइपोलिपिडेमिक और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखता है।  

प्याज

3.

लहसुन

Image:pexels

लहसुन में एलिसीन और मैगनी जैसे तत्व होते हैं, जो शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करते हैं।

4.

Image:pexels

रिसर्च के अनुसार, ओमेगा 3 आहार उच्च रक्तचाप कम करने, अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने, खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने, और साथ ही ह्रदय स्वास्थ को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। 

ओमेगा 3 फैटी एसिड

5.

Image:pexels

अध्ययनों के अनुसार, कीवी में मौजूद आहार फाइबर पेट के कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है।

अलसी

6.

Image:pexels

एचडीएल कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए आप फाइबर युक्त फलों का सेवन कर सकते हैं। फाइबर युक्त फलों में आलूबुखारा, कीवी, सेब, तरबूज और नाशपाती शामिल हैं। 

फाइबर युक्त फल

7.

Thick Brush Stroke

Thank you !

Share & Subscribe

webpostguru.com

इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें-

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।