सर्दियों में संतरे का जूस पीने के फायदे हैं गजब के

सर्दियों में संतरे का जूस पीने के फायदे हैं गजब के

10 Benefits of Orange Juice

By Neha Joshi

www.webpostguru.com

Image:pexels

संतरा एक ऐसा फल है जिसमें विटामिन-सी और विटामिन ए के अलावा फाइबर, पोटैशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं।

Image:pexels

संतरा का फल खाने या संतरे का जूस पीने से कई तरह बीमारियां दूर हो सकती हैं। आइये जानते हैं संतरे का जूस के फायदे (Benefits of Orange Juice in Hindi) क्या-क्या हैं।

Image:pexels

Image:freepik

इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए संतरे का जूस बेहद फायदेमंद माना जाता है। संतरे में मौजूद विटामिन C प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में हमारी मदद करता है। 

इम्युनिटी बढ़ाने में 

1.

Image:freepik

संतरे के जूस में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो पाचन तंत्र को मजबूत करने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में सहायता करते हैं। 

पाचन तंत्र को मजबूत करने में

2.

Image:pexels

संतरे का रस लीवर को डिटॉक्सीफाई करता है। संतरे का रस पोटेशियम और विटामिन सी से भरपूर होता है जो आपके लीवर की कोशिकाओं को विषाक्त पदार्थों से बचाता है।

संतरे का रस लीवर के लिए

3.

बालों के लिए फायदेमंद

Image:pexels

बालों को काला, घना और चमकदार बनाने के लिए संतरे का जूस फायदेमंद हो सकता है। संतरा कोलेजन को बढ़ाता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है। 

4.

Image:pexels

संतरे में विटामिन सी की उच्च मात्रा पाई जाती है जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है। संतरे के रस को त्वचा पे लगाने से मुहांसों की समस्या दूर होती है।

त्वचा के लिए लभदायक

5.

Image:pexels

संतरे का जूस आपके दिन की शुरुआत करने का एक बेहतरीन पेय पदार्थ है। यह पूरे दिन आपके पाचन तंत्र को सही रखने में मदद करता है और आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करता है।

वजन घटाने के लिए

6.

Image:pexels

संतरे में पाए जाने वाले विटामिन सी और फाइटोकंपाउंड जैसे तत्व विभिन्न प्रकार के कैंसर की रोकथाम में मदद कर सकते हैं।

कैंसर के बचाव में

7.

Image:pexels

संतरा विटामिन सी के प्रमुख स्रोतों में से एक है, जो मोतियाबिंद बनने के जोखिम को कम करता है और आंखों की रक्त वाहिकाओं को मजबूत और स्थिर रखता है।

आंखों के लिए फायदेमंद

8.

Image:pexels

संतरे में मौजूद शक्तिशाली पॉलीफेनोल्स और उच्च विटामिन सी गुर्दे की पथरी को बनने से रोक सकते हैं।

गुर्दे के स्वास्थ्य में सुधार लाता है

9.

Image:pexels

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि संतरे का रस पीने से हृदय रोग दूर रहते हैं साथ ही उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्रॉल  की समस्या भी दूर होती है।

हृदय स्वास्थ के लिए

10.

Video:pexels

• सबसे पहले संतरे को अच्छी तरह छील लें • फिर फांक को अलग कर दें। • इसके बाद इन्हें ब्लेंडर में डाल लें। • अब इसमें स्वाद अनुसार चीनी और नमक डाल लें। • इसके बाद ब्लेंडर में इन्हें ब्लेंड करें। • आपका ताजा संतरे का जूस बन कर तैयार हो जायेगा। • अब इसे आप छान कर पी सकते हैं।

संतरे का जूस बनाने का तरीका

Thick Brush Stroke

Thank you !

Share & Subscribe

webpostguru.com

इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें-

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।