जानिए प्रीडायबिटीज के शुरुआती प्रमुख लक्षण

जानिए प्रीडायबिटीज के शुरुआती प्रमुख लक्षण 

Symptoms of Prediabetes

By Satish Pandey

www.webpostguru.com

प्री-डायबिटीज ऐसी स्वास्थ स्थिति है जिसमें ब्लड में शुगर की मात्रा सामान्य से अधिक होती है, परन्तु यह मात्रा इतनी अधिक नहीं होती है कि इसे डायबिटीज कहा जा सके।

Image:pexels

प्री-डायबिटीज क्या है?

Image:pexels

यदि फास्टिंग शुगर लेवल <99 मिलीग्राम / डीएल mg/dL से कम है तो इसे सामान्य ब्लड शुगर कहते हैं। जबकि, 100-125 mg/dL के बीच की रेंज प्रीडायबिटीज कहलाती है। 

Pre-Diabetes Range

Image:pexels

प्रीडायबिटीज के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते हैं। फिर भी ज्यादातर मरीजों में प्रीडायबिटीज के ये 9 लक्षण देखे जाते हैं। 

प्रीडायबिटीज के शुरुआती प्रमुख लक्षण

Image:pexels

त्‍वचा पर पीले, लाल या भूरे रंग के धब्बे या चकत्ते पड़ना प्री डायबिटीज के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

 त्‍वचा पर गहरे धब्‍बे पड़ना 

1.

Image:pexels

यदि आपको कम पानी पीने के बाद भी अधिक पेशाब आ रही है तो यह प्री डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। 

बार-बार पेशाब लगना

2.

अधिक प्यास लगना

Image:pexels

मुँह सूखना या बार-बार पानी पीने का मन करना प्री डायबिटीज से संबंधित हो सकता है।

3.

Image:pexels

थकान होना

कम काम करने पर भी थकान अधिक लगना प्री डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। 

4.

अचानक से वजन कम होना

Image:freepik

तेजी के साथ वजन कम होना प्री-डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। 

5.

हाथ पैर सुन्न होना

Image:pexels

हाथ-पैरों में झनझनाहट होना प्रीडायबिटीज का शुरूआती लक्षण माना जाता है। यह झनझनाहट पैरों के तलवों से शुरू होकर धीरे-धीरे पूरे पैर में होने लगती है। 

6.

घाव का जल्दी ठीक ना होना

Image:pexels

प्री-डायबिटीज की स्थिति में घाव जल्दी नहीं भरते हैं। यदि आपके घाव ठीक नहीं हो रहे हैं या उनके ठीक होने में देरी हो रही है, तो यह प्री-डायबिटीज का कारण हो सकता है।

7.

बेहोश होना

Image:istock

प्री-डायबिटिक रोगियों में बेहोशी की संभावना अधिक होती है क्योंकि प्री-डायबिटीज के रोगियों में अत्यधिक पेशाब के कारण डिहाइड्रेशन होने का खतरा अधिक होता है।

8.

धुंधला दिखाई देना

Image:pexels

धुंधली दृष्टि भी Prediabetes का एक लक्षण है। यदि आप विज़न में परिवर्तन का अनुभव कर रहे हैं, तो आपको ब्लड शुगर के स्तर की जांच करवानी चाहिए। 

9.

Thick Brush Stroke

Thank you !

Share & Subscribe

webpostguru.com

इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें-

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।