सर्दियों में हर्बल चाय पीने के फायदे

सर्दियों में हर्बल चाय पीने के फायदे

Benefits Of Herbal Tea in Winters

By Neha Joshi

www.webpostguru.com

Image:pexels

हर्बल चाय (Herbal tea) सूखे फलो, फूल, मसाले, पत्तियों, तने की छाल या जड़ी-बूटियों से बनाई जाती है, जिसमें स्वाद की एक विस्तृत श्रृंखला होती है। 

Image:pexels

हर्बल चाय का उपयोग सैकड़ों वर्षों से विभिन्न बीमारियों के इलाज में किया जा रहा है। हर्बल चाय में कैफीन की मात्रा ना के बराबर होने से ये हमारे स्वास्थ के लिए बेहद स्वास्थ्वर्थक होती हैं। 

Image:pexels

सर्दियों में हर्बल चाय पीने के फायदे अनेक हैं, जो इस प्रकार हैं -

Image:pexels

Image:freepik

हर्बल चाय में मौजूद एंटी-ओबेसोजेनिक और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण, प्राकृतिक रूप से कैलोरी को जलाने और मेटाबॉलिज्म दर को बढ़ाने में मदद करते हैं जिससे वजन धीरे-धीरे कम होता है।

वजन कम करने में

1.

Image:freepik

हर्बल टी में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-माइक्रोबियल जैसे गुण विभिन्न रोगों और संक्रमणों से लड़ने में कारगर साबित होते हैं।

इम्युनिटी देने में

2.

Image:pexels

हर्बल चाय में सिनामाल्डिहाइड नामक पदार्थ होता है जो शरीर में मौजूद यूरिक एसिड को कम करने और सूजन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। 

जोड़ों के दर्द दूर करने में

3.

पाचन तंत्र में सुधार करने में

Image:pexels

हर्बल चाय के फायदे पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में भी है। हर्बल टी में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में हमारी मदद करते हैं।

4.

Image:pexels

हर्बल टी में पाए जाने वाला पोलीफेनोल, कार्बोहाइड्रेट अवशोषण को धीमा करते हैं और पेंक्रियाज़ से इंसुलिन के स्राव में वृद्धि करते हैं। जिससे कोशिकाओं की रक्त से ग्लूकोज के सोखने की क्षमता बढ़ जाती है।

डायबिटीज को कंट्रोल करने में

5.

Image:pexels

हर्बल चाय को रक्त चाप नियंत्रित करने के लिए पिया जा सकता है। हर्बल चाय में मौजूद पोटैशियम रक्तचाप (Blood pressure) कम करने में मदद करती है। 

रक्त चाप को नियंत्रित करने में

6.

Image:pexels

हर्बल चाय में पाए जाने वाले पोषक तत्व मन को शांत रखते हैं, जिससे आप तनाव, चिंता और अनिद्रा से दूर रहते हैं।  

तनाव, चिंता और अनिद्रा के इलाज में 

7.

Image:pexels

गुड़हल की हर्बल चाय, पुदीने की हर्बल चाय, सौंफ की हर्बल चाय, अदरक की चाय दालचीनी की हर्बल चाय, गुलाब के डंठल की चाय और कैमोमाइल चाय हर्बल चाय के उदाहरण हैं। 

हर्बल चाय के उदाहरण 

Thick Brush Stroke

Thank you !

Share & Subscribe

webpostguru.com

इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें-

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।