जानिए खून बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए।

जानिए खून बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए।

 Iron Rich Foods

By Neha Joshi

www.webpostguru.com

Image:pexels

खून की कमी का मुख्य कारण है आहार में आयरन युक्त खाद्य पदार्थ (आयरन युक्त आहार) का सेवन कम करना। आयरन की कमी से हीमोग्लोबिन का स्तर गिर जाता है।

Image:pexels

इसलिए हीमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखने के लिए डाइट में ऐसे आहार का लेना जरुरी है जिनमें आयरन की मात्रा अधिक हो।

Image:pexels

खून बढ़ाने के लिए अपनी डाइट में इन खाद्य पदार्थों को शामिल करें। जिसमें शामिल हैं -

Video:pexels

Image:pexels

केल में आयरन की मात्र अधिक होती है इसलिए खून बढ़ाने के लिए केल की सब्जी खाई जा सकती है। इसके अलावा केल कैंसर के खतरे को कम करता है और शरीर की सूजन को ठीक करने में मदद कर सकता है। 

केल

1.

Image:freepik

आयरन या हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए अनार को खाना चाहिए। इस फल में आयरन की मात्रा अधिक होती है जो खून की कमी को दूर करने में मदद करते हैं। 

अनार

2.

Image:pexels

अखरोट खून की कमी को दूर कर सकता है। अखरोट में आयरन, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम जैसे अन्य आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करते हैं।

अखरोट

3.

ब्लैक बीन्स

Image:pexels

खून बनाने के लिए आप ब्लैक बीन्स का सेवन कर सकते हैं। ब्लैक बीन्स में आयरन की अधिक मात्रा होती है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। 

4.

Image:pexels

रक्त बढ़ाने के लिए खजूर एक अच्छा फल है। खजूर एंटीऑक्सिडेंट का भी एक बड़ा स्रोत हैं, जो हृदय रोग, मधुमेह और कुछ प्रकार के कैंसर से सुरक्षा प्रदान कर सकता है। 

खजूर

5.

Image:pexels

यदि आप खून बढ़ाना चाहते हैं, तो नॉन वेजिटेरिअन डाइट आसानी से खून की कमी को दूर कर सकती है। खून बढ़ाने के लिए रेड मीट (बीफ) का सेवन अच्छा माना जाता है। 

रेड मीट

6.

Image:pexels

तिल के बीज आयरन का एक अच्छा स्त्रोत है जो शरीर में खून की कमी को दूर कर सकता है। 

तिल के बीज 

7.

Image:pexels

अंडे में आयरन की प्रचुर मात्रा मिलती है। दो बड़े अंडों में लगभग 1.68 मिलीग्राम आयरन होता है जो खून और ऊर्जा दोनों को बढ़ाने में मदद कर सकता है। 

खून बढ़ाने के लिए खाएं अंडे

8.

Thick Brush Stroke

Thank you !

Share & Subscribe

webpostguru.com

इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें-

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।