अच्‍छी हेल्‍थ के लिए खाएं टॉप 10 सुपरफूड 

By Supriya Pandey

www.webpostguru.com

Top 10 Superfoods For Health  

Image : Pexels

सुपरफूड ऐसे आहार हैं जो न्यूनतम कैलोरी और अधिकतम पोषक तत्व देते हैं। न्यूनतम कैलोरी से सुपरफूड वजन नहीं बढ़ाते हैं और अधिकतम पोषक तत्व होने से ये आपको स्वस्थ रखते हैं।

सुपरफूड क्या हैं ?

Image : Pexels

सुपरफूड विटामिन, खनिज, फाइटोकेमिकल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं साथ ही इनमें फाइबर, फ्लवोनोइड्स और स्वास्थ फैट भी होता है।

सुपरफूड में हैं ये गुण  

Image : Pexels

• पाचन तंत्र  मजबूत करने में, • कोलेस्ट्रॉल कम करने, • रक्त शर्करा नियंत्रित करने, • वजन घटाने में, • कैंसर के बचाव में, • जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में

सुपरफूड खाने के फायदे

Image : Pexels

आइये जानतें हैं ऐसे कौन -कौन से सुपर फ़ूड हैं जो आपको हेल्थी और फिट बनाये रखने में मदद कर सकते हैं। 

टॉप 10 सुपरफूड

Image : Pexels

1. ब्रोकली 

ब्रोकली में आयरन, ल्यूटिन और कैरोटेनॉयड्स मौजूद होते हैं जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने के साथ साथ बढ़ती उम्र में होने वाली बीमारियों से बचाते हैं।

Image : Pexels

अंडे ल्यूटिन, प्रोटीन और आयरन का अच्छा स्त्रोत है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन बी दिमाग के विकास लिए आवश्यक होता है। इसके अलावा अंडे में मौजूद ल्यूटिन आंखों की रक्षा करता है। 

2. अंडे

Image : Pexels

कद्दू के बीज का तेल रक्तचाप को कम करने, हृदय स्वास्थ को बढ़ावा देने, “अच्छा” एचडीएल कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने और महिलाओं के मेनोपॉज के लक्षणों में सुधार करने में मदद कर सकता है।

3.कद्दू के बीज

Video : Pexels

योगर्ट दूध से बना एक फर्मेन्टेड पदार्थ है जिसमें प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन बी और प्रोबायोटिक्स होते हैं। ये सभी तत्व कोलेस्ट्रॉल कम करने और बेहतर पाचन देने में मदद करते हैं।

4. योगर्ट

Image : Pexels

अदरक में जिंजरॉल नामक बायोएक्टिव पदार्थ पाया जाता है, जो एक प्रकार का एंटी-ऑक्सीडेंट है जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से सुरक्षा प्रदान करता है। 

5. अदरक

Image : Pexels

जैतून के तेल रक्त के थक्कों को रोकने, रक्तचाप कम करने और रक्त वाहिका के स्वास्थ्य में सुधार करने में हमारी मदद कर सकता है। 

6. ओलिव आयल

Image : Pexels

रिसर्च के अनुसार एवकाडो खाने से कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर कम हो सकता है और साथ ही पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस का इलाज में भी मदद मिल सकती है।

7. एवोकैडो

Image : Pexels

8. शकरकंद

शकरकंद कैरोटेनॉयड्स से भरपूर एक अत्यधिक पौष्टिक भोजन है। कैरोटेनॉयड्स एक एंटीऑक्सीडेंट है जो रक्त शर्करा नियंत्रण करने के लिए फायदेमंद माना जाता है।

Image : Pexels

लहसुन में एंटीबायोटिक, एंटिफंगल और एंटीवायरल जैसे गुण पाए जाते हैं जो हमें बीमारी से लड़ने के लिए इम्युनिटी देते हैं। इसके अलावा यह रक्तचाप को कम करने में भी कारगर माना जाता है।

9. लहसुन

Image : Pexels

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन पदार्थ कैंसर, हृदय रोग और मधुमेह जैसी पुरानी बीमारियों के इलाज  में प्रभावी हो सकती है।

10. हल्दी

Thick Brush Stroke

Thank you !

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।