हार्ट अटैक आने  से पहले दिखते हैं  ये 6 लक्षण

हार्ट अटैक आने  से पहले दिखते हैं  ये 6 लक्षण

Heart Attack Symptoms

By Satish Pandey

www.webpostguru.com

Image:gettyimages

हार्ट अटैक क्या है?

हार्ट अटैक एक जानलेवा स्थिति है जो हृदय में रक्त प्रवाह के रुकने के कारण आती है। यदि इस रुकावट का जल्द इलाज ना कराया जाए, तो यह हार्ट फेल होने का कारण बन सकती है।

क्या कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक एक ही हैं?

Image:gettyimages

नहीं, हार्ट अटैक में दिल असमान्य रूप से धड़कता रहता है, जबकि कार्डियक अरेस्ट दिल की धड़कन का रुक जाना है जिसे तुरंत शुरू करने की आवश्यकता होती है।

Image:gettyimages

कार्डियक अरेस्ट को हार्ट फेल होना भी कहा जा सकता है। यदि हार्ट अटैक लम्बे समय तक रहता है तो यह स्थति कार्डियक अरेस्ट में बदल सकती है। जिसमें बचने की समभावना कम रहती है। 

Image:gettyimages

हार्ट अटैक का कारण

हृदय में रक्त के प्रवाह में रुकावट का मुख्य कारण कोरोनरी धमनियों की दीवारों पर कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम और असामान्य प्रोटीन के कणों, का जमा होना है।

Image:gettyimages

हालांकि, कोलेस्ट्रॉल/ कैल्शियम/ प्रोटीन कणों का निर्माण कई वर्षों में होता है और इसके लक्षण तब तक दिखाई नहीं देते हैं जब तक धमनी का संकुचन गंभीर ना हो जाए।

Image:gettyimages

Image:gettyimages

हार्ट अटैक या हार्ट फेल होने से एक महीने पहले आपको कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं। हार्ट अटैक के मुख्य लक्षणों में शामिल हैं –

हार्ट अटैक के लक्षण

Image:gettyimages

सीने में दर्द, भारीपन, जकड़न या दबाव हार्ट अटैक का सबसे आम लक्षण है। दिल के दौरे के समय अधिकांश लोग छाती के बीच या बाईं ओर असुविधा महसूस करते हैं।

1.  सीने में दर्द

Image: Pexels

बाएं हाथ में दर्द में दर्द महसूस हो सकता है। इसके अलावा रोगी को पीठ, कंधे, गर्दन, जबड़े, पेट के ऊपरी हिस्से (नाभि के ऊपर) में भी दर्द का अनुभव हो सकता है। 

2. बाएं हाथ में दर्द

Image: pexels

सांस की तकलीफ, सीने में दर्द या बेचैनी से पहले या साथ में शुरू हो सकती है। यह लक्षण तब भी दीख सकते हैं जब आप आराम कर रहे होते हैं।

3. सांस लेने में कमी

Image:Pexels

बैठे-बैठे अचानक से पसीना आना हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। धमनियां के बंद होने से हृदय को रक्त पंप करने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ता है, जिससे पसीना आ सकता है।

4. कंपकंपी के साथ पसीना आना

Image: pexels

दिल में खून की कमी से छोटे-मोटे में भी थकान महसूस हो सकती है। अगर ये थकान आराम करने के बाद भी बानी रहती है तो यह हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है।

5. थकान महसूस होना

हार्ट अटैक से पहले चक्कर आना भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। चक्कर आने का मुख्या कारण दिमाग में रक्त की आपूर्ति का पूरा ना होना है।

6. सिर चकराना

Image:gettyimages

Image:pexels

जी हां, हार्ट अटैक बिना लक्षणों के साथ भी आ सकता है, जिसे साइलेंट हार्ट अटैक कहा जाता है। यह अटैक ज्यादातर Diabetes से पीड़ित मरीजों में दिखता है।

क्या बिना लक्षण के भी हार्ट अटैक आ सकता है?

Image: pexels

बताए गए लक्षण अन्य बिमारियों के भी हो सकते हैं, इसलिए यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव सीने में दर्द या बेचैनी के साथ करते हैं तो यह हार्ट अटैक हो सकता है।

ध्यान रखें

Thick Brush Stroke

Thank you !

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।