इन बिमारियों में है ड्रैगन फ्रूट खाने के  फायदे

Dragon Fruit Benefits 

By Supriya Pandey

www.webpostguru.com

Image:gettyimages

ड्रैगन फ्रूट क्या है?

ड्रैगन फ्रूट दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाला एक फल है आमतौर यह भारतीय बाजार में बहुत कम देखा जाता है और अगर मिलता भी है तो यह बाकी फलों के मुकाबले महंगा होता है।

Image:gettyimages

इसका हल्का मीठा स्वाद इसे लाजवाब बनाते हैं। यह खाने में थोड़ा बहुत कीवी और नाशपाती की तरह लगता है। इसके छोटे बिखरे हुए बीज कुरकुरे होते हैं।

ड्रैगन फ्रूट का स्वाद  

Image:gettyimages

ड्रैगन फ्रूट ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। इसके अलावा इसमें में विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम और उच्च मात्रा में फाइबर भी होते हैं।

पौष्टिक तत्व

Image: pexels

ड्रैगन फ्रूट में पाए जाने वाले स्वास्थवर्धक गुण अनेक बिमारियों से निजाद दिमाने में हमारी मदद कर सकते हैं। ड्रैगन फ्रूट खाने के फायदे इस प्रकार हैं -

ड्रैगन फ्रूट के फायदे

Image: pexels

1. कैंसर में कारगर 

ड्रैगन फ्रूट में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट गुण कोशिकाओं को मुक्त कणों से बचा सकते हैं - शरीर में मौजूद ये मुक्त कण कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म देते सकते हैं। 

ड्रैगन फ्रूट में मौजूद फ्लेवोनोइड, फेनोलिक एसिड, एस्कॉर्बिक एसिड और फाइबर हमारे शरीर में ब्लड शुगर (Blood Sugar) की मात्रा को नियंत्रित कर सकते हैं। 

2. ब्लड शुगर कंट्रोल करने में

Image: pexels

आमतौर पर हृदय रोग का कारण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस माना जाता है। ड्रैगन फ्रूट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के प्रभाव को कम कर सकते हैं। 

3.हार्ट के लिए फायदेमंद 

Image: pexels

शोध के अनुसार, ड्रैगन फ्रूट लो डेंसिटी कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड को कम कर सकते हैं। इसके साथ ही यह अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है।

4. कोलेस्ट्रॉल कम करने में 

Image: pexels

ड्रैगन फ्रूट में मौजूद प्रीबायोटिक गुण आंत में स्वस्थ बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं। इसके अलावा यह फ्रूट फाइबर में भी भरपूर होते हैं जो अच्छे पाचन के लिए जरुरी है।

5. पाचन मजबूत करने में

Image: pexels

इसमें मौजूद लौह तत्व हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करते हैं। इसके अलाव ये फ्रूट विटामिन सी से भी भरपूर होते हैं, जो शरीर में आयरन के अवशोषित में मदद करते हैं। 

6. हीमोग्लोबिन बढ़ाने में 

Image: pexels

ड्रैगन फ्रूट का खाने से अस्थमा और उसके कारण होने वाली खांसी से बचा जा सकता है। हालांकि, इसकी कार्यप्रणाली पर अभी वैज्ञानिक और शोध कर रहे हैं।

7. अस्थमा से बचाव में  

Image: pexels

इसमें मौजूद विटामिन सी और कैरोटीनॉयड इम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं। इम्युनिटी के बढ़ने से आप जल्दी बीमार नहीं पढ़ते हैं और कोरोना जैसी बीमारी से भी बच सकते हैं।  

8. इम्युनिटी बढ़ाने में 

Image: pexels

ड्रैगन फ्रूट में पाया जाने वाला विटामिन-बी3, ड्राई स्किन को नमी प्रदान कर उसे चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। 

9. ड्रैगन फ्रूट का फायदा स्किन में 

Video: pexels

ड्रैगन फ्रूट में पाया जाने वाला विटामिन-बी2 शरीर में मल्टीविटामिन की तरह काम करता है, जो भूख की कमी को ठीक करने में सक्षम साबित हो सकता है।

10. भूख बढ़ाने में 

Image:gettyimages

इसे काटकर खाया जा सकता है। इसका फ्रूट चाट बना कर भी खाया जा सकता है इसका मुरब्बा, कैंडी या जेली बना कर भी खाया जा सकता है। इसका शेक बनाकर भी पिया जा सकता है।

ड्रैगन फ्रूट खाने का तरीका

Image:gettyimages

ड्रैगन फ्रूट कितना खाना चाहिए?

एक बार में 500 ग्राम खाया जा सकता है। लेकिन हर व्यक्ति की शारीरिक क्षमता अलग-अलग होती है। इसलिए, खाने से पहले आहार विशेषज्ञ से पूछ लेना सही होगा।

Thick Brush Stroke

Thank you !

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।