Tilted Brush Stroke

हिचकी बंद न हो रही तो क्या करें?

हम सभी को अक्सर हिचकी आती है और अपने आप ही ठीक हो जाती है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनको हिचकी बार-बार आती है और लम्बे समय तक बनी रहती है। लोग हिचकी से छुटकारा पाने के लिए एक गिलास पानी पीने से लेकर चीनी तक का सेवन करते हैं। 

हिचकी

वास्तव में कौन से उपाय कारगर हैं जो हिचकी को तुरंत बंद कर सकते हैं? हिचकी से छुटकारा पाने के सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तरीकों में शामिल हैं -

हिचकी बंद करने  के उपाय

हींग हिचकी रोकने के लिए काफी कारगर है। हींग नर्व्स (Nervous system) को संतुलित करती है और उसे रोकती है। 1/4 चम्मच हींग पाउडर और 1/4 चम्मच मक्खन का सेवन करने से हिचकी का इलाज किया जा सकता है।

1. हींग

हिचकी बंद के लिए आप इलायची पाउडर और गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच इलायची पाउडर डालकर उबालना है और 15 मिनट बाद छानकर पी लेना है।

2. इलायची पाउडर

जब भी आपको हिचकी आए, तो आप काली मिर्च के दानों को चीनी के साथ मुंह में रखकर चबाएं और धीरे-धीरे रस को चूसते रहें

3. काली मिर्च

अगर आप बार-बार हिचकी आने की समस्या से परेशान हैं, तो दालचीनी का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप दालचीनी का एक टुकड़ा मुंह में डालकर कुछ देर तक चूसें। इससे हिचकी में राहत मिल सकती है।

4. दालचीनी

अदरक का उपयोग हिचकी रोकने में किया जा सकता है। अदरक के छोटे छोटे टुकड़ों को धीरे-धीरे कुछ देर तक चबाने से हिचकी रोकी जा सकती है।

5. अदरक

एक चम्मच शहद का सेवन हिचकी रोकने के लिए कारगर साबित हो सकता है। अचानक से शरीर को मिलने वाली मिठास नर्व्स को संतुलित करती है। इसके अलावा एक गिलास ठण्डे पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से भी हिचकी  को रोका जा सकता है।  

6. शहद 

बर्फ का एक टुकड़ा चूसने से हिचकी बंद की जा सकती है। बर्फ के टुकड़े को तब तक चूसें जब तक कि यह पिघलकर छोटा न हो जाए।

7. बर्फ

हिचकी में आंवला का रस या आंवला मिश्री के साथ सेवन करने से आराम मिलता है। इस घरेलू नुस्खे से हिचकी को रोका जा सकता है।

8. आंवला

यदि हिचकी बार बार आ रही हो तो एक चम्मच नींबू का ताजा रस निकालें। इसमें एक चम्मच शहद डालें। दोनों को मिलाएं और चाट लें। ऐसा करने से हिचकी बंद हो जाएगी।

8. नींबू

Arrow

तेजी से खून बढ़ाने के लिए खाएं ये  खास आहार

Thick Brush Stroke