गहरी नींद के 10 घरेलू उपाय

Image Credit:Pexels

दिनभर की थकावट के बाद अगर रात में  नींद नहीं आती है तो यह आपके सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। डॉक्‍टरों के अनुसार हमारे शरीर को कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद की जरूरत होती है।  लेकिन स्‍ट्रेस और बदलते लाइफ स्‍टाइल से हमारी नींद कम होती जा रही।

अनिद्रा का कारण

अच्छी और गहरी नींद के कई फायदे होते हैं, जिसमें मानसिक स्थिति में सुधार, अच्छी याददाश्त, एकाग्रता में वृद्धि, इम्युनिटी को बढ़ावा, तनाव में कमी शामिल हैं। अच्छी और गहरी नींद आने के उपाय में शामिल हैं -

अच्छी और गहरी नींद के फायदे 

Image Credit:Pexels

रात में सोने से पहले पैरों को अच्छी प्रकार से धों लें।  इसके बाद तलवों पर सरसों के तेल की मालिश करें। ऐसा करने से दिमाग शांत रहता है तथा नींद अच्छी आती है।

1. सरसों के तेल से मसाज़

Image Credit:Pexels

बिस्तर पर जाने से पहले गुनगुने पानी से नहाएं। गुनगुने पानी से आपकी दिनभर की थकान दूर होती और साथ ही अच्छी नींद आने में मदद मिलती है। 

2. गुनगुने पानी से नहाएं 

Image Credit:Pexels

सोते समय सही कपड़ों का चुनाव करना बेहद जरूरी है। इसके लिए ऐसे कपड़े पहनें जो आरामदायक हों। कोशिश करें सोते समय आप कॉटन के कपडे पहने। शरीर से चिपकने वाले या पसीना दिलाने वाले कपड़ों का चुनाव बिलकुल भी ना करें। 

3. सही कपड़ों का चुनाव करें 

Image Credit:Pexels

नींद न आने पर आप एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर सोने से पहले पी लें।  इससे आपको नींद आने में मदद मिलती हैं।

4. दूध और शहद

Image Credit:Pexels

कैमोमाइल चाय की एक हर्बल टी है। अध्ययनों के अनुसार कैमोमाइल में एपिजेनिन नामक यौगिक पाया जाता है जो अनिद्रा दूर करने और स्लीप की क्वालिटी में सुधार करने में मदद कर सकती है।

5. कैमोमाइल चाय

Image Credit:Pexels

अच्छी नींद के लिए कैफीन के सेवन से बचें। चाय, कॉफी, एनर्जी ड्रिंक्स और सॉफ्ट ड्रिंक जैसी चीजों में  कैफीन की अधिक मात्रा होती हैं। 

6. देर शाम कैफीन का सेवन न करें

Image Credit:Pexels

दिन में सोना आपकी आंतरिक घड़ी को भ्रमित कर सकता है, जिसका अर्थ है कि आपको रात में सोने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।इसलिए, अगर आपको रात में सोने में परेशानी होती है, तो दिन में लम्भी झपकी लेना बंद कर दें।

7. अनियमित या लंबी दिन की झपकी कम करें

Image Credit:Pexels

सोने के पहले हल्के आवाज में संगीत सुने। इससे आपका दिमाग शांत रहेगा और आपको सुकून का अनुभव होगा। जो अच्छी नींद लेने के लिए आवश्यक है।

8. संगीत सुने

Image Credit:Pexels

सोने से कुछ देर पहले अपने कमरे की लाइट को एकदम डिम कर दें। कम रोशनी का स्तर आपके मस्तिष्क को मेलाटोनिन हार्मोन बनाने का संकेत देता है। यह हार्मोन नींद लाने में मदद करता है।

9. कमरे की लाइट को डिम रखें

Image Credit:Pexels

सोने से पहले स्मोकिंग ना करें। कैफीन की तरह ही निकोटीन भी एक उत्तेजक पदार्थ है जो आपको सोने से रोक सकता है और अनिद्रा का कारण बन सकता है। 

10. स्मोकिंग ना करें

Image Credit:Pexels

सोने से पहले टीवी, कंप्यूटर और स्मार्ट फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बेडरूम से हटा दें। यदि आपकी रात को आंख खुलती भी है तो आप फोन की जगह फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करें। 

11. फोन का प्रयोग न करें 

Image Credit:Pexels

व्यायाम, अच्छी नींद आने का सर्वोत्तम उपायों में से एक है। कई रिसर्च में भी इस बात की पुष्टि हुई है। इसके लिए आप एरोबिक्स जैसी एक्सरसाइज का सहारा ले सकते हैं।

12. एक्सरसाइज है अच्छा उपाय

Image Credit:Pexels

स्लीप एपनिया सहित कई अन्य बीमारियां खराब नींद का कारण बन सकती हैं। यदि आपके जीवन में खराब नींद एक लगातार समस्या है तो अपने डॉक्टर से बात करें। 

13. स्लीप एपनिया

Image Credit:Pexels

Thick Brush Stroke

Thank you !

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग किसी भी बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।