8 तरीकों से करें मुँह के छालों का इलाज

मुंह के सफेद छाले एक प्रकार के घाव हैं जो मसूड़ों, होठों, गालों के अंदर या तालू (मुंह की छत) पर कहीं भी बन सकते हैं।

मुंह के छाले क्या होते हैं?

Wavy Line
Arrow

मुंह में छालों का प्रमुख कारण पेट की खराबी या कब्ज या बदहजमी का होना माना जाता है। हालांकि, तीखा-गर्म खाना, मुँह की चोट, हार्मोनल परिवर्तन, खट्टे फल या विटामिन बी-12, जिंक, फोलिक एसिड और आयरन की कमी भी मुंह में छालों का कारण बन सकता है। 

मुंह के छालों का कारण

Wavy Line

मुंह में छाले के कारण होंठ, मसूड़ों, जीभ, भीतरी गाल या मुंह की छत में सूजन और दर्द हो सकता है, मसालेदार, नमकीन या खट्टे आहार खाने या ब्रश करते समय मुंह के छाले के आस पास के क्षेत्र में दर्द बढ़ सकता है।   मुँह के छालों को दूर करने के घरेलू उपचार में शामिल हैं-

मुंह के छालों के लक्षण

Wavy Line

तुलसी के पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह के छालों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं। तुलसी के 4-5 पत्ते दिन में दो बार चबाने से मुंह के छालों में आराम मिलता है।

1. तुलसी के पत्ते

हरी इलायची मुंह के छालों को जल्दी ठीक करने में मदद कर सकती है। इसके लिए इलायची को बारीक पीस लें, फिर इसमें शहद मिला कर मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को सीधे छालों पर लगा लें। कुछ समय लगा रहने के बाद आप कुल्ला भी कर सकते हैं। इस प्रक्रिया आप 2-3 दिनों तक करें। 

2. शहद और इलायची

लहसुन के अंदर allicin नाम का एक पदार्थ पाया जाता है जो छालों को ठीक करने में मदद कर सकता है। इसके लिए लहसुन की कली को छील कर उसे छालों पर रगड़ें और फिर 20-25 मिनट बाद कुल्ला कर लें।

3. लहसुन

मुंह के छालों के लिए नारियल का तेल फायदेमंद हो सकता है।  नारियल तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो मुंह के छालों को जल्दी ठीक करने और दर्द से रहत दिलाने में मदद कर सकता है। 

4. नारियल का तेल

चमेली के पत्तों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण यह मुंह के छालों को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है। चमेली के पत्तों को पीस कर उसके रस को छालों पर लगाने से छालें कम हो सकते हैं।

5. चमेली के पत्ते 

शहद घावों को ठीक करने और दर्द से राहत दिलाने में सहायक है। यदि शहद में मुलेठी का चूर्ण मिलाकर इस लेप को मुँह के छालों पर लगाया जाए तो छालों में काफी आराम मिलता है। मुलेठी में एंटीबैक्टीरियल व एंटी-इंफ्लामेटरी के गुण पाए जाते हैं जो छालों को जल्दी करते सकते हैं।

6. शहद 

मुंह में छाले होने पर व्यक्ति को दर्द व जलन का अहसास होता है। ऐसे में छालों पर बर्फ जैसी  ठंडी चीज लगाने से बहुत आराम मिलता है। साथ ही ये दर्द और सूजन को भी कम करने का काम करती है।

7. बर्फ

मुंह में छालों से परेशान हैं तो हल्दी के पानी से कुल्ला करें। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है जो छालों को ठीक करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप हल्दी के हल्के गर्म पानी से दिन में दो बार कुल्ला कर सकते हैं।

8. हल्दी  

Arrow

तेजी से खून बढ़ाने के लिए खाएं ये  खास आहार