भारत-पाक मैच में भारत की जीत लगभग तय,  ये हैं 5 बड़ी वजह

भारत-पाक मैच में भारत की जीत लगभग तय,  ये हैं 5 बड़ी वजह

IND vs PAK T20 World Cup 2022

By Satish Pandey

www.webpostguru.com

Image:gettyimages

भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत कम क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम इंडिया का पलड़ा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहता है।

भारत-पाक मैच

Image:gettyimages

23 अक्टूबर को होने वाले मैच में भारत की पाकिस्तान पर जीत लगभग तय मानी जा रही है जिसकी पांच बड़ी वजह ये हैं -

ICC  की तरफ से जारी की गई टी20 टीम रैंकिंग में भारतीय टीम 268 रेंटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है वही पाकिस्तान No. 3 पर है।

रैंकिंग में टीम इंडिया है No. 1

1.

Video:Pexels

Image:gettyimages

अकड़े हैं भारत के पक्ष में

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4 बार हराया है, एक मैच ड्रा रहा और एक मैच भारत हारा है। इस लिहाज से देखा जाए तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान के मुकाबले भारी है ।

2.

टीम इंडिया के ओपनर हैं दमदार

Image:gettyimages

हिटमैन रोहित शर्मा और K L राहुल दोनों ही दमदार शुरुवात देने के लिए जाने जाते हैं।

3.

Image:gettyimages

टी-20 क्रिकेट में रोहित के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है। वहीं K L राहुल लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं।

मजबूत मध्य क्रम

टीम इंडिया का मध्य क्रम सभी टीमों से कही ज्यादा मजबूत है। मध्य क्रम में मौजूद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या टीम को सँभालने का दम रखते हैं।

Image:gettyimages

4.

इन दोनों बल्लेबाजों की खासियत ये है की ये तेज गति से रन बनाते हैं। दोनों का स्ट्राइक रेट 148 से ऊपर।

Image:gettyimages

Image:gettyimages

बॉलिंग में स्विंग और स्पिन का जादू

पाकिस्तान के खिलाफ हमारे गेंद बाज भी कम नहीं हैं। मोहम्मद शमी की बात करें तो वह 140 किलोमीटर/घंटा की रफ़्तार से इन स्विंग और आउट स्विंग दोनों डाल सकते हैं।

5.

वहीं दूसरी और लेगस्पिनर स्पिनर युजवेंद्र चहल पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हैं।

Image:gettyimages

Image:gettyimages

भारत-पाकिस्तान का पहला मैच रविवार 23 अक्टूबर 13:30 मेलबर्न में खेला जाएगा।

23 अक्टूबर को होना है मैच

मैच में है बारिश की संभावना?

रविवार को मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक 80 फीसदी बारिश की संभावना है। 

Video:Pixabay

Image:gettyimages

बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो?

आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। 

हालांकि, बारिश रुकने पर कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है।

Image: Pexels

Thick Brush Stroke

Thank you!

Disclaimer : टी20 विश्व कप 2022 से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी के लिए आप ICC वेबसाइट https://t20worldcup.com/) को चेक जरूर कर लें।

Share & Subscribe

webpostguru.com