By Satish Pandey
www.webpostguru.com
Image:gettyimages
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत कम क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम इंडिया का पलड़ा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहता है।
Image:gettyimages
23 अक्टूबर को होने वाले मैच में भारत की पाकिस्तान पर जीत लगभग तय मानी जा रही है जिसकी पांच बड़ी वजह ये हैं -
ICC की तरफ से जारी की गई टी20 टीम रैंकिंग में भारतीय टीम 268 रेंटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है वही पाकिस्तान No. 3 पर है।
1.
Video:Pexels
Image:gettyimages
टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4 बार हराया है, एक मैच ड्रा रहा और एक मैच भारत हारा है। इस लिहाज से देखा जाए तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान के मुकाबले भारी है ।
2.
Image:gettyimages
हिटमैन रोहित शर्मा और K L राहुल दोनों ही दमदार शुरुवात देने के लिए जाने जाते हैं।
3.
Image:gettyimages
टी-20 क्रिकेट में रोहित के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है। वहीं K L राहुल लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं।
टीम इंडिया का मध्य क्रम सभी टीमों से कही ज्यादा मजबूत है। मध्य क्रम में मौजूद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या टीम को सँभालने का दम रखते हैं।
Image:gettyimages
4.
इन दोनों बल्लेबाजों की खासियत ये है की ये तेज गति से रन बनाते हैं। दोनों का स्ट्राइक रेट 148 से ऊपर।
Image:gettyimages
Image:gettyimages
पाकिस्तान के खिलाफ हमारे गेंद बाज भी कम नहीं हैं। मोहम्मद शमी की बात करें तो वह 140 किलोमीटर/घंटा की रफ़्तार से इन स्विंग और आउट स्विंग दोनों डाल सकते हैं।
5.
वहीं दूसरी और लेगस्पिनर स्पिनर युजवेंद्र चहल पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हैं।
Image:gettyimages
Image:gettyimages
भारत-पाकिस्तान का पहला मैच रविवार 23 अक्टूबर 13:30 मेलबर्न में खेला जाएगा।
रविवार को मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक 80 फीसदी बारिश की संभावना है।
Video:Pixabay
Image:gettyimages
आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे।
हालांकि, बारिश रुकने पर कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है।
Image: Pexels
Disclaimer : टी20 विश्व कप 2022 से संबंधित सही एवं सटीक जानकारी के लिए आप ICC वेबसाइट https://t20worldcup.com/) को चेक जरूर कर लें।
webpostguru.com