By Satish Pandey

www.webpostguru.com

Image:pexels

लिवर सिरोसिस के 10 शुरुआती लक्षण 

सिरोसिस एक दर्दनाक चिकित्सा स्थिति है जिसमें लीवर का परमानेंट डैमेज होना शुरू हो जाता है। लिवर सिरोसिस की शुरुआत लीवर में फैट जमा होने या हेपेटाइटिस होने या अधिक शराब पीने से हो सकती है।

Image:pexels

ज्यादातर मामलों में लीवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis in Hindi) के शरुआती लक्षण दिखाई नहीं देते हैं फिर भी कुछ मामलों में शरुआती लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

Image:pexels

Image:freepik

पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में हल्का दर्द

1.

Image:freepik

वजन में लगातार कमी आना 

2.

Image:freepik

स्किन में लाल चकत्ते पड़ना और खुजली होना

3.

Image:freepik

खाना खाने के बाद मतली और उल्टी

4.

Image:freepik

आंख और त्वचा में पीलापन (पीलिया)

5.

Image:freepik

मल का काला होना या बहुत पीला होना या पेट में रोज कब्ज रहना

6.

Image:freepik

लगातार भूख में कमी आना

7

Image:freepik

महिलाओं में पीरियड्स की अनुपस्थिति या उनका कम होना

8.

Image:pexels

खून में आयरन का स्तर बहुत बढ़ जाना

ब्लड में सोडियम का निम्न स्तर 

पेट में द्रव का भरना (पेट का फूलना)

उल्टी में खून आना

खून में अधिक वाइट ब्लड सेल्स

लिवर सिरोसिस के आखरी स्टेज के लक्षण

मोटा ब्रश स्ट्रोक

Thank you !

Share & Subscribe

webpostguru.com

इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें-

Disclaimer : Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, webpostguru इसकी पुष्टि नहीं करता है।