By Satish Pandey

www.webpostguru.com

Image:pexels

बढ़ती उम्र और डायबिटीज का खतरा : जानिए मधुमेह से बचने के 12 उपाय

जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे ही डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो हमारे सभी महत्वपूर्ण अंगों को खराब कर देती है और अंत में हमें मौत के मुंह में ले जाती है।

Image:pexels

कुछ घरेलू उपायों द्वारा आप डायबिटीज के खतरे से बच सकते हैं। तो चलिए पढ़ते हैं मधुमेह से बचने के 12 तरीके

Image:pexels

Image:freepik

रोजाना तुलसी की 3-4 पत्ते चबाएं

1.

तुलसी की पत्ती में एन्टीऑक्सिडेंट और जरुरी पोषक तत्व होते हैं जो इन्सुलिन कोशिकाओं को ठीक से काम करने में मदद करती है।

Image:freepik

1/2 चम्मच सौंफ खाएं

2.

सौंफ रक्त से ग्लूकोज के सोखने की क्षमता बढ़ा सकती है। सौंफ के बीजों का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें रात-भर पानी में भिगोकर सुबह छान लें और खाली पेट सौंफ का पानी पी लें।

Image:freepik

आंवले का रस पियें

3.

अगर डायबिटीज से बचना चाहते हैं, तो आप बिना चीनी मिलाए आंवले का जूस पी सकते हैं। एक अध्ययन के अनुसार, आंवला में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं, जो डायबिटीज से बचाव में मदद करता है। 

Image:freepik

अलसी के बीज चबाएं

4.

कई अध्ययनों से पता चला है कि अलसी के बीज डायबिटीज से बचने में मदद कर सकते हैं। इसलिए 1/2 चम्मच अलसी के बीज दिन में खाना खाने के बाद चबाए जा सकते हैं। 

Image:freepik

लहसुन की कली चबाएं

5.

लहसुन भी डायबिटीज में कारगर होता है इसके लिए आप रातभर लहसुन की 1-2 कलियों को पानी में भिगो दें। और सुबह खाली पेट चबाकर खा लें।

Image:freepik

व्यायाम करें

6.

सक्रिय होना आपके शरीर को इंसुलिन के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है। जिससे डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है।

Video: pexels

टैंशन से रहें दूर

7

शारीरिक और मानसिक तनाव रक्त में एड्रेनालाईन और कोर्टिसोल के स्तर को बड़ा सकते हैं। जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए टेंशन फ्री रहें। 

Video: pexels

खूब पानी पीएं

8.

पर्याप्त पानी पीने से आपके शरीर से अतिरिक्त ग्लूकोज मूत्र के माध्यम से बाहर निकल जाता है।

Image:freepik

फाइबर डाइट लें

9.

सभी आहारीय फाइबर भोजन से चीनी और वसा के अवशोषण को धीमा कर सकते हैं, और रक्त शर्करा को बढ़ने से रोकते हैं। 

Image:freepik

मेथी दाने का पानी पियें

10.

शुगर से बचने के लिए एक चम्मच मेथी के बीज को रात भर एक गिलास पानी में भिगोकर रखें। सुबह खाली पेट बीज समेत पानी को पी लें।

Image:pexels

प्रोसेस्ड मीट का पहेज करें, 

सोडा, कैंडी, स्पोर्ट्स ड्रिंक, आइसक्रीम का सेवन कम करें,

अधिक कार्बोहाइड्रेट वाले भोजन कम खाएं,

पिज्जा, बर्गर, चीज, मेयोनीज जैसे फूड आइटम्स कम खाएं। 

वसायुक्त दूध और मलाई का सेवन कम करें, 

इन चीजों का करें पहेज 

मोटा ब्रश स्ट्रोक

Thank you !

Share & Subscribe

webpostguru.com

इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें-

Disclaimer : Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, webpostguru इसकी पुष्टि नहीं करता है।