By Agatha Android

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये खास  आहार

Hemoglobin Rich Foods 

By Neha Joshi

www.webpostguru.com

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आपको अपने आहार में ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिनमें आयरन की मात्रा अधिक हो।

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिएके लिए आप इन खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं जिसमें शामिल हैं -

चुकंदर (Beetroot)

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आप रोजाना चुकंदर का जूस पी सकते हैं। आप चाहें तो चुकंदर को सलाद के रूप में भी खा सकते है। ऐसा करने से जल्‍द ही शरीर में खून की कमी दूर होती है।

1.

पालक (Spinach)

पालक हेमोग्‍लोबीन बढाने में मदद करती है। यह आयरन, कैल्शियम, बीटा कैरोटीन, फाइबर और विटामिन्स का एक समृद्ध स्रोत है। इसके नियमित सेवन से खून की कमी को तेजी से पूरा किया जा सकता है।

2.

रेड मीट (Red Meat)

रेड मीट में आयरन की मात्रा अधिक होती है जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करती है। रेड मीट में मटन, लैम्ब, भेड़ (Sheep), सूअर (Pork), हैम, और बीफ जैसे नॉनवेज आहार आते हैं।

3.

बीज (Seeds)

तिल, कद्दू और अलसी के बीज आयरन के अच्छे आहार माने जाते हैं। इसके अलावा इन बीजों में ओमेगा 3, विटामिन K, जिंक, मैग्नीशियम और मैंगनीज भी पाया जाता है। जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करते हैं।

4

अंडे (Egg)

अंडे आयरन, प्रोटीन और अन्य आवश्यक विटामिन्स का एक बड़ा स्रोत है। दो बड़े अंडों में लगभग 1.68 मिलीग्राम आयरन होता है। रोजाना एक अंडा खाने से ये हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है।

5.

डार्क चॉकलेट 

डार्क चॉकलेट न केवल स्वाद में बेहतरीन होती हैं, बल्कि इनमें आयरन की मात्रा भी भरपूर होती है, जो हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने में मदद कर सकती है।

6.

खजूर (Date)

शोध के अनुसार, खजूर में आयरन की अधिक मात्रा होती है। जो हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने में मदद करते हैं। रोज 4 खजूर खाने से आयरन की कमी दूर की जा सकती है।

7.

मेवे (Nuts)

मेवे आयरन का एक बड़ा स्रोत हैं और आपके शरीर में आयरन के स्तर को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं। रोजाना एक मुट्ठी मेवे खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ाया जा सकता है।

8.