Perfect Yorker Ball Tips: जानिए परफेक्ट यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है।

योर्कर बॉल कैसे डालते हैं (Yorker ball kaise dalte hain)? यदि आपके मन में भी ये सवाल है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप आसान शब्दों में योर्कर बॉल डालने के तरीके के बारे में समझेंगे। इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि परफेक्ट यॉर्कर बॉल (Perfect Yorker Ball in Hindi) क्या होती है, कितने प्रकार की होती है और परफेक्ट यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती (yorker ball kaise dali jaati hai) है।

आइये अब इस पोस्ट को शुरू करते है।

Perfect yorker ball kaise dali jaati hai
Image source: gettyimages
Contents hide

क्या होती है परफेक्ट यॉर्कर बॉल? | Perfect Yorker Meaning in Hindi

परफेक्ट यॉर्कर बॉल फुल लेंथ (पूर्ण लंबाई) वाली बॉल होती है, जो गेंदबाज द्वारा बल्लेबाज के पैरों के सामने डाली जाती है, ऐसा करने पर वह एक परफेक्ट यॉर्कर गेंद कहलाती है। दूसरे शब्दों मैं कहें तो जब गेंदबाज किसी बल्लेबाज के जूते व बल्ले के बीच में गेंद करता है, उसे भी यॉर्कर बॉल कहा जाता है। चलिए अब समझते हैं यॉर्कर बॉल कैसे डालते हैं? (yorker ball kaise dalte hain)

परफेक्ट यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है? | Perfect yorker ball kaise dali jaati hai? | How to bowl perfect yorker ball in Hindi 

परफेक्ट यॉर्कर बॉल डालने का तरीका नीचे बताया हुआ है-

सटीक यॉर्कर बॉल डालने का तरीका – How to bowl Yorker in Hindi

बल्लेबाज के पैरो पर निशाना लगाते हुए आपको अपनी रफ्तार बढ़ानी है और आपको बिल्कुल बल्लेबाज के पैर के पास या ब्लॉकहोल में (जहां बल्ला जमीन को छूता है) तेज गति से गेंद फेकनी है। मतलब, आपको बॉल बल्लेबाज के जूते व बल्ले के बीच में फेकनी है।यॉर्कर बॉल सीम से पकड़ी जाती है। सीम बॉलिंग के लिए ऊपर वाली दो उँगलियों से वी (V) बनाए और नीचे अंगूठे से बॉल को सहारा दें और फिर यॉर्कर बॉल फेंके। इसके अलावा गेंद को इस तरीके से फेंके की वह ऊपर से नीचे की तरफ तेजी से आ रही हो।

सटीक यॉर्कर बॉल डालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? | Things to keep in mind while bowling a yorker ball in Hindi

Perfect yorker ball
Image source: gettyimages

सटीक यॉर्कर बॉल डालते समय चार चीजों पर ध्यान रखना चाहिए –

1. बॉल डालते समय बॉल आपकी हथेली से दूर होनी चाहिए।

2. कभी भी माध्यम गति का योर्कर न फेंके, या तो बॉल स्लो होना चाहिए या तो फास्ट।

3. यॉर्कर बॉल फेंकते वक़्त बॉलिंग आर्म का एंगल 35-40 डिग्री एंगल से ज़्यादा कम न हो।

4. यॉर्कर बॉल फेकते समय गृप पर ध्यान देना जरूरी है। बॉल की गृप दो उँगलियों और अंगूठे से बनाए। अधिकांश खिलाड़ी यॉर्कर को क्लासिक सीम बॉलिंग ग्रिप के साथ गेंदबाजी करने की सलाह देते हैं।

कितने प्रकार की होती हैं परफेक्ट यॉर्कर बॉल? | Types of Perfect Yorker Ball in Hindi

यॉर्कर बॉल कई प्रकार की हो सकती हैं। सभी प्रकार की गेंदे बल्लेबाजों को दिक्कतों में डाल सकती है। यॉर्कर बॉल के प्रकार ये है –

  • स्लो यॉर्कर
  • वाइड यॉर्कर
  • फास्ट यॉर्कर
  • इन स्विंगिंग यॉर्कर
  • आउट स्स्विंगिंग यॉर्कर
  • टो क्रशिंग यॉर्कर
  • स्विंगिंग यॉर्कर

कितनी तरीके से फेंकी जा सकती है सटीक यॉर्कर बॉल? | In how many ways can a yorker ball be thrown in Hindi?

फिलहाल यॉर्कर बॉल 3 तरह से फेंकी जा सकती है-

  • बिलकुल सीधी  स्टंप पर
  • स्टंप से 1 फुट दूर
  • स्टंप से 2 फुट दूर

सटीक यॉर्कर गेंद को कैसे नियंत्रित करें? | How to control the yorker ball in Hindi?

किसी भी नए बॉलर के लिए यॉर्कर बॉल डालना काफी कठिन होता है। इसके अलावा नियंत्रण लाना और सटीकता से यॉर्कर पटकना भी बहुत मुश्किल होता है। परन्तु लगातार अभ्यास के साथ इसमें कुशलता पाई जा सकती है‌। यॉर्कर बॉल को नियंत्रित तरीके से फेकने के लिए आपको बस अभ्यास करते रहना है।

सबसे कठिन यॉर्कर बॉल कौन सी है? | Which is the hardest yorker ball in Hindi?

बल्लेबाजों के लिए तेज इन स्विंगिंग यॉर्कर को सबसे ज्यादा कठिन माना गया है। बल्लेबाज के पैर को निशाना लगाकर एक तेज इन-स्विंगिंग यॉर्कर दी जाती है।

Mitchell Starc से समझे परफेक्ट यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है। | Understand how to bowl yorker by Mitchell Starc

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है से सम्बंधित प्रश्न उत्तर {FAQs}

प्रश्न. एक ओवर में कितने यॉर्कर बॉल डालने की अनुमति है? (How many yorkers are allowed in an over?)

उत्तर. एक ओवर में आप छह की छह गेंद यॉर्कर डाल सकते हैं।

प्रश्न. दुनिया में यॉर्कर किंग कौन है? (Who is Yorker King’ in world?)

उत्तर. 2022 में जसप्रीत बुमराह को यॉर्कर किंग माना जाता है।

प्रश्न. बेस्ट यॉर्कर बॉलर कौन से हैं? (Who is the best yorker bowler?)

उत्तर. इन स्विंगिंग यॉर्कर और आउट स्विंगिंग यॉर्कर बेस्ट यॉर्कर बॉल मानी जाती हैं।

प्रश्न. सबसे कठिन यॉर्कर बॉल कौन सा होता है? (Which is the hardest yorker ball?)

उत्तर. सभी प्रकार की यॉर्कर बॉल कठिन होती हैं। क्योंकि, यॉर्कर बॉल करते वक्त एक पॉइंट पर बॉल करनी जरुरी होती है।

प्रश्न. किस प्रकार के गेंदबाज यॉर्कर गेंद का प्रयोग करते हैं? (What type of bowlers use the yorker ball?)

उत्तर. तेज गेंदबाज के लिए ही यॉर्कर बॉल ज्याद उपयोगी सिद्ध होती है।

प्रश्न. क्या स्पिनर गेंदबाज भी यॉर्कर बॉल डाल सकते हैं? (Can spinner bowlers also bowl yorker balls?)

उत्तर. जी हां, स्पिनर गेंदबाज भी यॉर्कर बॉल डाल सकते हैं लेकिन वह उतने करकर साबित नहीं होते हैं।

प्रश्न. दुनिया का सबसे तेज यॉर्कर गेंदबाज कौन है? (Who is the fastest yorker bowler in the world?)

उत्तर. 2022 में दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज हैं- जसप्रीत बुमराह , ट्रेंट  बोल्ट  और शाहीन  अफरीदी।

प्रश्न. यॉर्कर बॉल में विकेट मिलने की संभावना कितने प्रतिशत होती है? (What is the probability of getting a wicket in a yorker ball?)

उत्तर. यॉर्कर बॉल मे विकेट मिलने की संभावना 90% होती है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि आपको यॉर्कर बॉल डाल कर विकेट मिल ही जाए। कितनी बार यॉर्कर बॉल कि भी खूब पिटाई होती है।

प्रश्न. गेंदबाज ज्यादातर किन कंडीशन में यॉर्कर बॉल का इस्तेमाल करते हैं? (Under what conditions do bowlers mostly use yorker balls?)

उत्तर. आखरी ओवरों में रन बचने के लिए यॉर्कर बॉल का इस्तेमाल होता है।

निष्कर्ष | Conclusion

यॉर्कर बॉल फुल लेंथ (पूर्ण लंबाई) वाली बॉल होती है। जो बिल्कुल बल्लेबाज के पैर के पास में तेज गति से फेंकी जाती है। यॉर्कर बॉल फेकते समय दो बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पहला बॉल डालते समय बॉल आपकी हथेली से दूर होनी चाहिए, और दूसरा कभी भी माध्यम गति का योर्कर न फेंके, या तो बॉल स्लो होना चाहिए या तो फास्ट।

सटीक यॉर्कर गेंद से विकेट मिलने की संभावना 99% तक होती है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि आपको यॉर्कर बॉल डाल कर विकेट मिल ही जाए। कितनी बार यॉर्कर बॉल कि भी खूब पिटाई होती है।

और पढ़ें- इस वर्ल्ड ये 7 भारतीय खिलाड़ी दिलाएंगे वर्ल्ड कप ट्रॉफी

और पढ़ें- टी20 खेल के बदल गए हैं नियम, जानिए क्या आया है बदलाव 

और पढ़ें- आज ये हैं दुनिया के 5  सबसे खतरनाक बल्लेबाज


इस आर्टिकल में हमने  बताया है कि यॉर्कर बॉल क्या होती है और परफेक्ट यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है (yorker ball kaise dali jaati hai)। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप हमसे इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं। वेब पोस्ट गुरु ब्लॉग में आने और पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Disclaimer : ऊपर दी गई जानकारी पूरी तरह से शैक्षणिक दृष्टिकोण से दी गई है। इस जानकारी का उपयोग क्रिकेटर की सलाह के अनुसार ही करें।

सन्दर्भ (References)

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles